Attack on HRTC Buses : हिमाचल परिवहन निगम की बसों को पंजाब में मिलेगी सुरक्षा, CM सुक्खू ने पंजाब के मुख्यमंत्री से की बात
बाबूशाही ब्यूरो, शिमला 19 मार्च 2025।
पंजाब रवाना होने वाली HRTC बसों को वाहन सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस बाबत फोन पर बात हुई है।
सीएम सुक्खू ने विधानसभा में बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब ने सुरक्षित वातावरण मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा दोनों राज्यों के डीजीपी स्तर पर भी वार्ता होगी।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि पंजाब हमारा बड़ा भाई है।मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बसों पर पथराव और अशांति फैलाने वालों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि हम सभी धार्मिक गुरुओं का सम्मान करते हैं, लेकिन माहौल खराब करना अनुचित है। इस मामले में हिमाचल सरकार भी उचित कदम उठाएगी। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →