आईटीबीपी के डॉ. रावेश्वर सिंह राणा ने ड्रेसेज एलिमेंट्री प्रतियोगिता में मारी बाजी
रमेश गोयत
पंचकूला/चंडीगढ़, 18 मार्च 2025 – 43वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट - 2024-25 में आज का दिन जांबाज घुड़सवारों के नाम रहा।
ड्रेसेज एलिमेंट्री (Individual) प्रतियोगिता में डॉ. रावेश्वर सिंह राणा प्रथम स्थान पर
आईटीबीपी (इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस) के घुड़सवार डॉ. रावेश्वर सिंह राणा ने अपने अश्व "मारुति" के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम रखा।
- द्वितीय स्थान – राजस्थान पुलिस के उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह, अश्व "रुही" के साथ।
- तृतीय स्थान – आईटीबीपी के डॉ. रावेश्वर सिंह राणा, अश्व "महागौरी" के साथ।
ड्रेसेज एलिमेंट्री (टीम) प्रतियोगिता में आईटीबीपी ने हासिल किया पहला स्थान
आईटीबीपी की टीम ने ड्रेसेज एलिमेंट्री (टीम) प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रथम स्थान – आईटीबीपी
- एसआई गुरमीत सिंह – अश्व स्नो बॉल
- कांस्टेबल सागर – अश्व त्रिशूल
- हेड कांस्टेबल मंजीत सिंह – अश्व महाबली जेआर.
- डॉ. आर.एस. राणा – अश्व मारुति
द्वितीय स्थान – असम राइफल्स
- वारंट ऑफिसर लकबीर सिंह – अश्व आज़ाद
- राइफलमैन सुनील – अश्व महारानी
तृतीय स्थान – सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी
- उपनिरीक्षक पी. सुब्बा राव – अश्व ब्लैक रोजर
- डीसी राहुल पिलानिया – अश्व आसमान तारा
- हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र – अश्व पाथ फाइंडर
- हेड कांस्टेबल प्रलहद आर. गवादा – अश्व स्टेट्समेन
प्रतियोगिता में हुई उच्च स्तर की घुड़सवारी
प्रतियोगिता के दौरान Trot, Shoulder-in, Travers Canter जैसी घुड़सवारी की विशिष्ट चालों का प्रदर्शन किया गया। इन तकनीकों में घोड़े को सवार के निर्देशानुसार विभिन्न चालें चलनी होती हैं।
सम्मान समारोह में शामिल हुए विशेष अतिथि
आज के मुख्य अतिथि ईश्वर सिंह दुहन, सेवानिवृत्त महानिरीक्षक, आईटीबीपी, एवं गुर्विंदर पाल थामी, सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) सेक्टर-32, चंडीगढ़ ने विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इस प्रतियोगिता ने पुलिस और अर्धसैनिक बलों में उच्च स्तरीय घुड़सवारी कौशल और अनुशासन को प्रदर्शित किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →