Live Himachal Budget Highlights : देखिए दोपहर 1:00 बजे तक के बड़े फैसले, CM सुक्खू पेश कर रहे बजट
शशिभूषण पुरोहित/शिमला
20 हजार से अधिक मछुआरों, मछली पालक कृषकों को बड़ी राहत
अब 15 फीसदी की जगह साढ़े 7 फीसदी रॉयल्टी ली जाएगी
नई नाव खरीदने में सरकार सब्सिडी देगी
मुख्यमंत्री ने बजट अनुमानों में की घोषणा
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर ली चुटकी
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आपके सूखे पौधों को भी हरा करने में लगे हुए हैं
ओक ओवर ने नेता प्रतिपक्ष के समय जो पौधा लगाया गया था, जब में ओक ओवर पहुंचा तो वह सूख रहा था। मैंने उसे खाद दी अब उस पर फूल आना शुरू हो गए हैं
पौधरोपण के लिए प्रदेश सरकार लाई बड़ी योजना
महिला मंडलों और युवक मंडलों को पौधरोपण के लिए सालाना 2.40 लाख रुपये दिए जाएंगे
कांगड़ा जिला को अंतरराष्ट्रीय टूरिस्ट मैप पर लाने के लिए कांगड़ा एयरपोर्ट का समयबद्ध विस्तारीकरण होगा
नए वित्तीय वर्ष में 3000 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान
बल्ह एयरपोर्ट का मामला एयरपोर्ट अथॉरिटी के समय उठाया जाएगा
नादौन में वेलनेस व राफ्टिंग सेंटर खुलेंगे
युवाओं को रोजगार के लिए मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना शुरू होगी
ब्लॉकों का पुनर्गठन होगा, लोगों की सुविधा के मद्देनजर सरकार का निर्णय
मनरेगा की मजदूरों की दिहाड़ी में 20 रुपये वृद्धि की गई
इन मजदूरों के विकास व उत्थान के लिए नए वित्त वर्ष में योजना लागू की जाएगी
3000 डीजल टैक्सी वाहनों को ई-टैक्सी, ई-रिक्शा में परिवर्तित किया जाएगा
1000 बस रूट युवाओं को प्रदान किया जाएगा
हमीरपुर जिला के सभी सरकारी कार्यालयों में ई-वाहन प्रदान किये जायेंगे
बीडीसी चेयरमैन को 12000, वाइस चेयरमैन को 9000 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा
जिला परिषद चेयरमैन को अब 25000, वाइस चेयरमैन को 19000 व सदस्य को 8300 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा
मनरेगा की मजदूरों की दिहाड़ी में 20 रुपये वृद्धि की गई
इन मजदूरों के विकास व उत्थान के लिए नए वित्त वर्ष में योजना लागू की जाएगी
मुख्यमंत्री सड़क योजना में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान
नए वित्त वर्ष में राजस्व विभाग का चरणबद्ध डिजिटाइजेशन होगा
सामाजिक सुरक्षा पेंशन
37 हजार नए लाभार्थी शामिल किए जाएंगे, 67 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान बजट में किया गया
40 फीसदी या अधिक दिव्यांग होने पर भी पेंशन मिलेगी
इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2026 तक चरणबद्ध तरीके से पात्र महिलाओं को राशि प्रदान की जाएगी
बीपीएल परिवारों में जन्म लेने वाली दो बेटियों के लिए इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना शुरू होगी
बेटी के जन्म पर 25000 रुपये बीमा कराया जाएगा
18925 आंगनबाड़ी केंद्रों को नजदीक के स्कूलों में रिलोकेट किया जाएगा
ये केंद्र अब आंगनबाड़ी सह प्री नर्सरी स्कूल कहलायेंगे, इनमें 3 से 6 साल के बच्चों की देखभाल की जाएगी
इन केंद्रों को पूर्व पोषाहार को और पौष्टिक बनाया जाएगा
जिला स्तर पर पौष्टिक आहार की खरीद की शक्तियां प्रदान की जाएंगी
नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसटीएफ गठित होगी
एंटी ड्रग बिल विधानसभा में लाया जाएगा
राजगढ़, कंडाघाट में नए अग्निशमन केंद्र खोले जाएंगे
अग्निशमन विभाग के कंडम दमकल वाहन स्क्रैप होंगे
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →