Loss in Monsoon हिमाचल में नुकसान की रिपोर्ट तैयार, केंद्र से मदद का इंतजार
मानसून सीजन में पीडब्ल्यूडी को 633 करोड़ और जल शक्ति विभाग को 540 करोड़ की करारी चपत
16 अक्टूबर, 2024
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला : आपदा प्रबंधन विभाग ने हिमाचल में मानसून सीजन के दौरान तैयार की गई रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी है। इस रिपोर्ट में मानसून के दौरान प्रदेश भर में इस बार 1360 करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा तबाही बादल फटने की घटना से हुई है। अब इस रिपोर्ट के आधार पर केंद्र और राज्य सरकार विभागों को फंड मुहैया करवाएंगे। हालांकि केंद्र सरकार मानसून से हुए नुकसान का आकलन कर खुद भी रिपोर्ट तैयार करेगी।
अभी तक केंद्र सरकार ने हिमाचल को पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान आई आपदा के एवज में राज्य आपदा कोष से 189 करोड़ 20 लाख रुपए का फंड जारी किया है। हालांकि इस बार की रिपोर्ट के आधार पर अभी तक केंद्र से मदद नहीं मिली है।
मौजूदा वित्तीय वर्ष में मानसून की वजह से अलग-अलग विभागों को हुए नुकसान की बात करें तो पीडब्ल्यूडी को 633 करोड़, जल शक्ति विभाग को 540 करोड़, बागबानी विभाग को 139 करोड़, कृषि विभाग को एक करोड़ 32 लाख, बिजली बोर्ड को 98 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
हिमाचल में 27 जून के बाद से अब तक 342 लोगों की मौत अलग-अलग वजहों से हुई है। जबकि 28 लोग अभी भी लापता हैं। राज्य सरकार ने हादसों की वजह से हुई मौत के मामले में अभी तक 13 करोड़ 68 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर मृतकों के परिजनों को बांटे जा चुके हैं।
बरसात में 600 एमएम बारिश दर्ज
प्रदेश में इस बार कम बरसात हुई है। हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन में 600.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है। हालांकि इसके बावजूद 1360 करोड़ रुपए का नुकसान दर्ज हो चुका है। हिमाचल में 27 जून को मानसून दाखिल हुआ था। हिमाचल में मानसून सीजन के दौरान 18 फीसदी बारिश कम हुई है। जबकि इस बार जून से सितंबर के बीच 600.9 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। (S.B.P)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →