Rozgar Mela in Kullu : बेरोजगार युवाओं को बद्दी की निजी कंपनियों में काम करने का सुनहरा अवसर
मिशन रोजगार हिमाचल 30 मार्च को निरमंड तो 31 को आनी में लगाएगा रोजगार मेला : भारद्वाज
हिमालया फाऊंडेशन व लघु उद्योग संघ करेगा मिलकर आयोजन
बाबूशाही ब्यूरो, 17 मार्च 2025
कुल्लू। हिमालया जनकल्याण समिति बद्दी और लघु उद्योग संघ मिशन रोजगार हिमाचल के तहत जिला कुल्लू के निरमंड व आनी में रोजगार मेले लगाएगा। बद्दी में मिशन रोजगार हिमाचल के प्रांत संयोजक डॉ. रणेश राणा की अध्यक्षता में हुई संगठन की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
हिमालया एनजीओ की उपाध्यक्ष डिंपल परमार व नरेश भारद्वाज ने बताया कि निरमंड में 30 मार्च व आनी में 31 मार्च को यह मेला आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस मेले में जो भी शिक्षित, अल्प शिक्षित व डिप्लोमा होल्डर व आईटीआई शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवा है उनका साक्षात्कार लेकर उनको योग्यतानुसार रोजगार दिलाया जाएगा। रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियां आएंगी जिनमें ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा, कॉस्मेटिक, सिक्योरिटी,टेलीकॉलिंग व फूड आदि शामिल है। बद्दी में कार्यरत जिला कुल्लू के आनी निवासी युवा सामाजिक कार्यकर्ता नरेश भारद्वाज ने कहा कि आजकल के युवा नौकरी के अभाव में नशे की चपेट में आ रहें हैं, तो उनको एक अच्छा मैसेज आएगा कि वह घर से निकलकर शहर की तरफ कंपनी में प्राइवेट नौकरी भी कर सकते हैं और अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →