Two Youths Drowned in Himachal: हिमाचल में होली के दिन खड्ड में डूबने से दो युवकों की मौत; यहां पेश आई घटना
बाबूशाही ब्यूरो, 15 मार्च 2025
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। हादसे का पता चलने पर झंडूता पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के झंडूता थाना के तहत पिपलूघाट के पास सीर खड्ड में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। हादसा शुक्रवार को होली के त्योहार पर हुआ। बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी अश्वनी कुमार और गोपाल मणी शुक्रवार को सीर खड्ड पर बने चेक डेम में नहाने चले गए, लेकिन वह गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके और डूब गए। हादसे का पता चलने पर झंडूता पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को बाहर निकाला। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी जगदीश कुमार ने की है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →