Himachal Weather Update : हिमाचल के सात जिलों में दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, इतनी तारीख तक खराब रहेगा माैसम
बाबूशाही ब्यूरो, 15 मार्च 2025
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में आगामी चार दिनों तक माैसम खराब बना रहेगा। शिमला और कुल्लू जिला में भी आज बादल छाए हुए हैं। बीते 24 घंटों के दाैरान मनाली में 7.0, सांगला 2.6, जोत 1.2 और भुंतर में 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं गोंदला में 13, कुकुमसेरी 5.9 और केलांग में 4.0 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई।
इतने दिन खराब रहेगा माैसम
विभाग के अनुसार 15 से 16 मार्च को राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 15 मार्च को अधिकांश स्थानों पर बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 15 और 16 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 17 मार्च को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 18 से 20 मार्च तक पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने के आसार हैं।
इन जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
माैसम विभाग ने 15 मार्च के लिए चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहाैल-स्पीति, मंडी व शिमला के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 16 मार्च के लिए किन्नाैर व लाहाैल-स्पीति के लिए अलर्ट है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
तापमान में आएगा बदलाव
अगले 3-4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं। इसके बाद अगले 2-3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की उल्लेखनीय गिरावट आने की संभावना है।
कुल्लू और लाहौल स्पीति में मौसम ने बदली करवट
दो दिन के येलो अलर्ट के बीच शुक्रवार शाम से जिला कुल्लू और लाहौल स्पीति में मौसम ने करवट ली है। कुल्लू जिला में भारी बारिश और जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। जिसे घाटी कड़ाके की ठंड में आ गई है। कुल्लू में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, वीकेंड के चलते मनाली घूमने आ रहे पर्यटकों को भी बारिश से खासी दिक्कतें उठानी पड़ी हैं। बता दे की मौसम विज्ञान ने 14 और 15 मार्च का येलो अलर्ट जारी किया है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 9.0, सुंदरनगर 10.0, भुंतर 6.9, कल्पा -0.4, ऊना 9.8, नाहन 13.1, केलांग -5.7, पालमपुर 9.5, सोलन 7.8, मनाली 3.9, कांगड़ा 10.5, मंडी 10.7, बिलासपुर 10.2, चंबा 8.6, डलहाैजी 5.2, कुकुमसेरी -5.8, सेऊबाग 5.0, बरठीं 9.7, पांवटा साहिब 17.0, सराहन 5.4, ताबो -3.4 व नेरी में 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →