हरियाणा सरकार ने की नई प्रशासनिक नियुक्ति, फरीदाबाद से लाडवा ट्रांसफर की गई जीप
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 15मार्च 2025 – हरियाणा सरकार के सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग ने आज एक नया प्रशासनिक आदेश जारी किया। इस आदेश के तहत श्री केदार नाथ, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी (AIPRO), जो वर्तमान में डीआईपीआरओ, पंचकूला कार्यालय में तैनात हैं, को लाडवा (कुरुक्षेत्र) कार्यालय में स्थानांतरित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
इसके अलावा, विभाग ने फरीदाबाद से एक अतिरिक्त जीप को वापस लेकर लाडवा (कुरुक्षेत्र) के AIPRO कार्यालय को आवंटित किया है। यह निर्णय संसाधनों के संतुलन और प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
इस आदेश पर के. मकरंद पांडुरंग, आईएएस, महानिदेशक, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा, ने हस्ताक्षर किए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →