Himachal News: हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप, सरकार मस्त : नंदा
बाबूशाही ब्यूरो, 15 मार्च 2025
शिमला। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप और सरकार मस्त है। लगातार प्रदेश में गोलीकांड के मामले जनता के समक्ष आ रहे हैं पर सरकार कुंभकर्ण की नींद सो रही है।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चला दी वो भी उनकी पत्नी के सरकारी आवास पर यह हैरान कर देने वाली घटना है। हिमाचल प्रदेश में न नेता, न कर्मचारी, न पुलिसकर्मी और न ही व्यवसाय करने वाला व्यक्ति सुरक्षित है। गोली लगने से पूर्व विधायक और उनका पीएसओ घायल हो गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीएसओ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि पूर्व विधायक को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। पीएसओ को एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि करीब 12 रौंद गोलियां चली हैं। यह कोई एके 47 नहीं थी जो एक बटन दबाने से 47 गोलियां निकलेगी यह तो पिस्टल थी, गोली चलने वालों ने कितने आराम से गोलियां चलाई होगी यह हमारे समक्ष है।
उधर, बंबर ठाकुर पर हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें हमलावरों के चेहरे भी दिख रहे हैं। इस दौरान पीएसओ ने बंबर ठाकुर को बचाने के लिए दो गोलियां खाई हैं और नेता की पत्नी के तो गाड़ी के पीछे छुपकर अपनी जान बचाई।
उन्होंने कहा कि ''पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला दुर्भाग्यपूर्ण है, सरकार और पुलिस इस पर तुरंत कार्रवाई करे और दोषी जल्द सलाखों के पीछे होंगे, हिमाचल में इस तरह की घटना चिंताजनक है।
नंदा ने कहा कि हम ध्यान में लाना चाहेंगे कि पहले भी बंबर ठाकुर पर हो चुका है हमला पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर 23 फरवरी 2024 को रेल लाइन निर्माण कंपनी के कार्यालय के बाहर भी हमला हुआ था। इस दौरान 11 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया था। इस हमले के बाद 20 जून 2024 को बंबर ठाकुर पर हमले के मुख्य आरोपी पर कोर्ट परिसर के बाहर गोलियां चलाई गई थी। इसके बाद 23 फरवरी को बंबर ठाकुर पर हुए हमले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने 9 जनवरी को कारतूस मामले में एक बार फिर गिरफ्तार किया था।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर में हुआ गोलीकांड अत्यंत चिंताजनक है। इस तरह की घटना से यह स्पष्ट है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से तबाह है। नंदा ने कहा कि चंबा हत्या कांड, बद्दी में ओपन शूटिंग, कबाड़ माफिया, एसडीएम मंडी के दांत तोड़ने का मामला लगातार सरकार पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर रहा है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →