गड्ढों पर सफेद चुना डालकर पंचकूला प्रशासन को जगाने की कोशिश
विकास मंच ने सेक्टर 11, 15, 14 और 10 के चौक पर किया प्रदर्शन
रमेश गोयत
पंचकूला, 15 मार्च : शहर में जर्जर सड़कों और गड्ढों की अनदेखी को लेकर विकास मंच पंचकूला ने शनिवार दोपहर 2 बजे सेक्टर 11, 15, 14 और 10 के चौक पर प्रदर्शन किया। मंच के सदस्यों ने सड़कों पर मौजूद गड्ढों पर सफेद रंग का चुना डालकर प्रशासन और जनता का ध्यान आकर्षित किया, ताकि लोग इन गड्ढों को देख सकें और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
78 लाख रुपये की डिफेक्ट लाइबिलिटी पर सवाल
विकास मंच ने पंचकूला नगर निगम और प्रशासन को घेरते हुए कहा कि 78 लाख रुपये की एस्फाल्ट मस्टिक अभी भी डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरियड में है, तो फिर अब तक इस पैसे को रिकवर क्यों नहीं किया गया? सवाल उठाया गया कि आखिर नगर निगम और चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने इन गड्ढों की सही मरम्मत क्यों नहीं करवाई?
इंडस्ट्रियल एरिया की सड़क बनी समस्या
विकास मंच ने इंडस्ट्रियल एरिया 1 और 2 के बीच हाल ही में बनाई गई सड़क की दुर्दशा पर भी सवाल खड़े किए। एक महीने पहले इस सड़क की कारपेटिंग की गई थी, लेकिन कल की हल्की बारिश में ही इसका बुरा हाल हो गया। मंच ने कहा कि इस सड़क को ऊंचा करने की बात कही गई थी, ताकि जलभराव न हो, लेकिन लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।
पीएमडीए पर भी उठे सवाल
विकास मंच के सदस्यों ने पंचकूला मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि यह अथॉरिटी अच्छे और समय पर काम करवाने के लिए बनाई गई थी, लेकिन हालात में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है।
विकास मंच के प्रमुख सदस्य राकेश अग्रवाल, देव राज शर्मा, बिट्टू शर्मा और अन्य ने मांग की कि नगर निगम और प्रशासन इस मामले में तुरंत कार्रवाई करें और दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
क्या प्रशासन कोई ठोस कदम उठाएगा या गड्ढों में ही धंसती रहेगी जनता की उम्मीदें?
अब देखना होगा कि नगर निगम और प्रशासन इस मुद्दे पर क्या प्रतिक्रिया देता है, या फिर जनता इसी तरह परेशान होती रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →