पंजाब विश्वविद्यालय ने 7वीं सुराना एंड सुराना और आरजीएनयूएल इंटरनेशनल लॉ मूट कोर्ट प्रतियोगिता जीती
रमेश गोयत
चंडीगढ़/पटियाला, 31 मार्च 2025: राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरजीएनयूएल), पंजाब ने 28-29 मार्च 2025 को 7वीं सुराना एंड सुराना और आरजीएनयूएल इंटरनेशनल लॉ मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में देशभर के प्रतिष्ठित विधि विश्वविद्यालयों की 28 टीमों ने भाग लिया।
पंजाब विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (UILS) ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का खिताब जीता।
प्रतियोगिता का सफर
सेमीफाइनल राउंड में दिल्ली विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (नागपुर), पंजाब विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (जोधपुर) की टीमें पहुंची। इन मुकाबलों में जाने-माने वकीलों और शिक्षाविदों ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
फाइनल मुकाबला पंजाब विश्वविद्यालय (UILS) और दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय के बीच हुआ, जिसमें UILS ने शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया।
सम्मानित प्रतिभागी
सर्वश्रेष्ठ वक्ता (प्रारंभिक दौर): एस.आर. आदित्य (एनयूजेएस, कोलकाता)
सर्वश्रेष्ठ वक्ता (फाइनल राउंड): वान्या मोंगा (UILS, पंजाब विश्वविद्यालय)
सर्वश्रेष्ठ स्मारक पुरस्कार: नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज, कोच्चि
मुख्य अतिथियों के विचार
समापन समारोह में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, माननीय न्यायमूर्ति अजीत कुमार मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा, "प्रतियोगियों का आत्मविश्वास उन्हें भविष्य में बेहतरीन वकील बनाएगा।"
प्रो. (डॉ.) ए. डेविड एम्ब्रोस (पूर्व प्रोफेसर, मद्रास विश्वविद्यालय) और प्रो. (डॉ.) सतीश चंद्रा (विजिटिंग प्रोफेसर, आरजीएनयूएल) ने छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय कानून में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।
आरजीएनयूएल के कुलपति का संदेश
आरजीएनयूएल के कुलपति प्रो. (डॉ.) जय एस. सिंह ने निर्णायकों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा, "इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाला हर प्रतिभागी एक विजेता है।"
प्रतियोगिता का आयोजन आरजीएनयूएल की मूट कोर्ट समिति ने किया, जिसका नेतृत्व डॉ. जसविंदर कौर ने किया।
इस कार्यक्रम में सुराना एंड सुराना इंटरनेशनल अटॉर्नी, चेन्नई ने विशेष सहयोग दिया, जिसने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की सफलता को सुनिश्चित किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →