Himachal Weather Update: मंडी और बिलासपुर में कोहरे का येलो अलर्ट; कम होगी विजिबिलिटी, चालकों को दी यह सलाह
11 नवंबर को अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना
बाबूशाही ब्यूरो, 08 नवंबर 2024
शिमला। मौसम विभाग ने तीन शहरों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। आगामी 48 घंटे के दौरान इन शहरों में विजिबिलिटी बेहद कम होगी। मौसम विभाग ने वाहन चालकों को भी सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी है। जिन शहरों में धुंध और कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है उनमें बिलासपुर, मंडी और सुंदरनगर शामिल हैं।
धुंध का सबसे ज्यादा असर मंडी के बल्ह और बिलासपुर में भाखड़ा डैम के किनारे रहेगा। मौसम विभाग ने इनके आसपास के क्षेत्रों में येलो अलर्ट भी जारी किया है।
गुरुवार को शिमला, सोलन, सिरमौर और ऊना के कई इलाकों में दिन के समय धुंध का असर देखने को मिला है। मौसम विभाग ने शुक्रवार से विजिबिलिटी के 50 मीटर से कम होने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगामी दो दिन तक मौसम पूरी तरह से साफ बना रहेगा। जबकि 10 नवंबर को मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे। मौसम में इस बदलाव का असर 11 नवंबर से बारिश और बर्फबारी के रूप में सामने आएगा।
हालांकि मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का असर इक्का-दुक्का इलाकों पर ही होने की बात कही है। जबकि 12 नवंबर को एक बार फिर मौसम साफ हो जाएगा। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होते ही प्रदेश से धुंध के बादल छंटना शुरू हो जाएंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में लंबे समय से ड्राई स्पैल चल रहा है। छह जिलों में बीते अक्तूबर माह से अभी तक बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरी है। हमीरपुर, चंबा, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और कुल्लू में सूखे के हालात बने हुए हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →