देश में विघटनकारी शक्तियों से मुकाबले के लिए बनाया गया था CRPF: कमांडेंट विशाल कंडवाल
5 सिग्नल बटालियन, CRPF का 37वां स्थापना दिवस समारोह मनाया
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 13 जनवरी: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 5 सिग्नल बटालियन ने चंडीगढ़ के हल्लोमाजरा स्थित मुख्यालय में अपने 37वें स्थापना दिवस का आयोजन धूमधाम से किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक, पश्चिमोत्तर सेक्टर, दिनेश उनियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद प्रतियोगिताओं और मेले का भी आयोजन किया गया, जिसने जवानों और उनके परिवारों के बीच उत्साह भर दिया।
मुख्य आकर्षण
सांस्कृतिक कार्यक्रम में जवानों और उनके बच्चों ने नृत्य और गायन में भाग लिया। वहीं, मेले में व्यंजनों के स्टॉल, दैनिक उपयोग की वस्तुएं, पुस्तकों और मनोरंजक खेलों की व्यवस्था ने समारोह को खास बनाया। बच्चों के लिए ऊँट की सवारी खास आकर्षण का केंद्र रही।
विशेष संदेश
इस अवसर पर कमांडेंट विशाल कंडवाल ने कहा, "5 सिग्नल बटालियन की स्थापना 12 जनवरी 1989 को की गई थी। उस समय देश में जम्मू-कश्मीर, उत्तर-पूर्व और पंजाब जैसे क्षेत्रों में विघटनकारी शक्तियां सिर उठा रही थीं। देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सीआरपीएफ की इस विशेष बटालियन का गठन किया गया। तब से यह बटालियन संचार व्यवस्था को सुनिश्चित करते हुए जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों में अपनी सेवाएं दे रही है।"
खेलकूद और विजेताओं का सम्मान
समारोह में म्यूजिकल चेयर, मटका फोड़, रस्साकशी, जलेबी दौड़, वॉलीबॉल और बैडमिंटन जैसी खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। जवानों और उनके परिवारों ने इनमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि दिनेश उनियाल ने विजेताओं और उपविजेताओं को ट्रॉफियां प्रदान कीं और उनके प्रयासों की सराहना की।
प्रशंसा और भविष्य का संकल्प
मुख्य अतिथि ने 5 सिग्नल बटालियन की कार्यशैली और समर्पण की सराहना करते हुए कहा, "बटालियन ने हमेशा संवेदनशील ड्यूटी में तत्परता और समर्पण के साथ काम किया है और भविष्य की चुनौतियों के लिए भी पूरी तरह से तैयार है।"
समारोह के अंत में कमांडेंट विशाल कंडवाल और आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →