पंचकूला: ट्रिपल मर्डर मामले में क्राइम ब्रांच 19 की टीम ने दो फाइनेंसरों को किया गिरफ्तार
रमेश गोयत
पंचकूला। 22 दिसंबर को पंचकूला में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में क्राइम ब्रांच 19 की टीम ने हिसार के उकलाना से नंदू गैंग के लिए फाइनेंस का काम करने वाले दो आरोपियों निखिल और मनीष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहतक के रहने वाले निखिल और मनीष के रूप में हुई है, जो एक निजी कंपनी में काम करते हैं। पुलिस का कहना है कि ये दोनों नंदू गैंग के लिए गंगवार के लिए फाइनेंस का काम करते थे।
इससे पहले, दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों साहिल और कालू को पटियाला हाउस कोर्ट से 7 दिन का रिमांड मिला था। इन आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद पंजाब और राजस्थान होते हुए बेंगलुरू पहुंचकर दिल्ली पुलिस के हाथों गिरफ्तारी दी। अब क्राइम ब्रांच 19 ने इन दोनों आरोपियों से पूछताछ करने के लिए तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार निखिल और मनीष ने नंदू गैंग के शूटरों को हत्या की योजना के लिए पैसे मुहैया कराए थे और रेकी करने वाले आरोपियों को भी जरूरी सामग्री जैसे मोबाइल और सिम कार्ड दिए थे। इससे पहले, क्राइम ब्रांच 19 ने इस मामले में रेकी करने वाले दो आरोपियों सुरेंद्र और मनोज को भी गिरफ्तार किया था।
क्राइम ब्रांच 19 के इंचार्ज निर्मल सिंह ने बताया कि इस मामले में अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और शूटरों की गिरफ्तारी के बाद अब जांच और पूछताछ जारी है। इन फाइनेंसरों से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उन्होंने किस-किस घटना में मदद की और उनके खिलाफ क्या अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →