कांग्रेस सांसद जयप्रकाश का भाजपा पर हमला, कहा- "निकाय चुनाव से भाग रही है सरकार"
बाबुशाही ब्यूरो
हिसार, 13 जनवरी।: कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा निकाय चुनाव कराने से बच रही है। जयप्रकाश ने कहा, "भाजपा चुनाव की घोषणा नहीं कर रही क्योंकि वह जनता के सवालों का सामना करने से डरती है।"
उन्होंने भाजपा पर केवल "इवेंट मैनेजमेंट" करने का आरोप लगाया और कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है। जयप्रकाश ने कहा कि सत्ताधारी दल जनहित के मुद्दों को नजरअंदाज कर रहा है और जनता को गुमराह करने में लगा हुआ है।
डल्लेवाल के अनशन पर केंद्र को घेरा
जयप्रकाश ने किसानों के मुद्दों को लेकर डल्लेवाल जी के अनशन पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को पहल करके डल्लेवाल जी के जीवन को बचाना चाहिए। जिस तरह से प्रधानमंत्री ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेकर अपनी गलती मानी थी, उसी तरह अब किसानों से बातचीत करके उनके मुद्दों का समाधान निकालना चाहिए।"
उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह किसानों से संवाद करे और डल्लेवाल जी के पास अपना प्रतिनिधि भेजकर अनशन समाप्त करवाए।
किसानों के साथ कांग्रेस का समर्थन:
जयप्रकाश ने कहा कि कांग्रेस किसानों के हक के लिए हमेशा साथ खड़ी है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से अपील की कि वे जनता और किसानों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →