Himachal News: लाहुल-स्पीति, किन्नौर में लोग घरों में हुए कैद; 90 से ज्यादा सड़कें बंद, जरूरी सामान की किल्लत
ताजा बर्फबारी से जनजातीय क्षेत्रों में बढ़ी दुश्वारियां, बीते 24 घंटे के दौरान हुई बर्फबारी
बाबूशाही ब्यूरो, 13 जनवरी 2025
शिमला। हिमाचल में बीते चौबीस घंटे के दौरान अलग-अलग जगह बर्फबारी दर्ज की गई है। शिमला के ऊपरी हिस्सों समेत कुल्लू, लाहुल-स्पीति, किन्नौर और चंबा जिला के जनजातीय उपमंडल भरमौर में ताजा बर्फबारी विभाग ने रिकार्ड की है।
बर्फबारी का बड़ा असर जनजातीय क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। इन क्षेत्रों में तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है और पांच डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरा है। बर्फबारी की वजह से प्रदेश भर में सौ से ज्यादा सड़कें बाधित हो गई हैं। इन सड़कों के बाधित होने की वजह से रोजमर्रा की जरूरत का सामान लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है।
सड़कें बंद होने का सबसे बड़ा असर लाहुल-स्पीति और किन्नौर में देखने को मिल रहा है। यहां जरूरत के सामान की किल्लत महसूस होने शुरू हो गई है। इन दोनों जिलों में ज्यादातर लोग घरों में कैद हो गए हैं और अब मामूली से उपचार के लिए भी ग्रामीण पूरी तरह से हेलिटैक्सी पर निर्भर हो गए हैं। अकेले लाहुल-स्पीति और किन्नौर में करीब 90 सड़कें बंद हैं।
पीडब्ल्यूडी की मानें, तो इन क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है और इस वजह से इन सड़कों को बहाल कर पाना संभव नहीं है। विभाग मौसम के साफ होने का इंतजार कर रहा है। इन सड़कों पर पांच फुट तक बर्फ गिरी हुई है। पीडब्ल्यूडी मार्च के अंत में इन्हें बहाल करने के लिए अपनी मशीनरी लगाएगा। हालांकि ऐसा भी तभी संभव होगा, जब मौसम पूरी तरह से साफ हो। फिलहाल दोनों जिलों में लोग पूरी तरह से अलग-थलग पड़ चुके हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →