पुलिस कमिश्नर की गैरमौजूदगी पर भड़के मंत्री नरबीर सिंह, बोले- क्या मंत्री से बड़ा हो गया पुलिस कमिश्नर?
बाबूशाही ब्यूरो
फरीदाबाद,13 जनवरी। जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में पुलिस कमिश्नर सतेंद्र गुप्ता की गैरमौजूदगी पर हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने गहरी नाराजगी जाहिर की। सेक्टर-12 के कन्वेंशन हॉल में आयोजित इस बैठक में मंत्री ने डीसी विक्रम सिंह यादव और अन्य अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा, "क्या पुलिस कमिश्नर मंत्री से भी बड़ा हो गया है, जो वह इस महत्वपूर्ण बैठक से गायब है?"
मंत्री ने कहा कि जब जिला उपायुक्त और नगर निगम कमिश्नर जैसे वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद हैं, तो पुलिस कमिश्नर की अनुपस्थिति अस्वीकार्य है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा, "आगे से ध्यान रखें कि हर बैठक में पुलिस कमिश्नर की उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिए। इसे गंभीरता से नोट करें।"
मंत्री नरबीर सिंह बैठक में जनता की शिकायतें सुनने के लिए पहुंचे थे, लेकिन पुलिस विभाग के प्रमुख की गैरमौजूदगी ने उन्हें बेहद नाराज कर दिया। बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान तभी हो सकता है, जब सभी विभागों के अधिकारी मिलकर काम करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी लापरवाही भविष्य में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक के दौरान मंत्री ने कई शिकायतों का संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →