पंचकूला में अवैध हुक्का बार पर पुलिस की छापेमारी, मैनेजर समेत दो गिरफ्तार
रमेश गोयत
पंचकूला, 13 जनवरी। पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सेक्टर-5 प्रभारी इंस्पेक्टर हितेंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस ने सेक्टर-5 स्थित वेदा रेस्टोरेंट एंड बार में छापेमारी की। इस दौरान अवैध हुक्के समेत अन्य सामग्री बरामद की गई।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि सेक्टर-5 में स्थित वेदा रेस्टोरेंट एंड बार में अवैध रूप से हुक्का बार संचालित किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर सब-इंस्पेक्टर विकास आनंद ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापा मारा। छापेमारी के दौरान दो व्यक्तियों को हुक्का परोसते हुए पाया गया, जिन्हें तुरंत हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
पकड़े गए व्यक्तियों ने अपनी पहचान निक्कू पांडे, निवासी चंडीगढ़ और मैनेजर वैभव शर्मा निवासी खरड़, मोहाली के रूप में बताई। पुलिस ने तलाशी के दौरान चार हुक्के, चार चिलम और छह फ्लेवर तंबाकू बरामद किए। आरोपियों से लाइसेंस या परमिट मांगे जाने पर वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत थाना सेक्टर-5 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने जिले में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत यह छापेमारी की गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और दोषियों को कानून के अनुसार सजा दिलाई जाएगी।
सार्वजनिक अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके और समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →