Babushahi Exclusive: हथकड़ी पहने शख्स पहुंचा सरपंच पद की शपथ लेने, हर कोई रह गया हैरान
हर्षबाब सिधू
लुधियाना, 9 नवंबर, 2024: कल राज्य स्तरीय सरपंचों के शपथ ग्रहण समारोह में एक आश्चर्यजनक दृश्य ने लुधियाना में कई लोगों का ध्यान खींचा, जब एक हथकड़ी पहने हुए व्यक्ति ने भी शपथ ली। संगरूर के लहरागागा ब्लॉक के राएधराना गांव के सरपंच चुने गए गुरजीत सिंह फौजी पुलिस के साथ धनानसू गांव पहुंचे, जहां सीएम मान ने 19 जिलों के 10031 सरपंचों को शपथ दिलाई। गुरजीत सिंह के परिवार के सदस्य रामपाल सिंह ने बाबूशाही को बताया कि उन्हें इसी जून में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था और जेल में बैठकर ही उन्होंने 625 वोटों से चुनाव जीता था। कल पुलिस उन्हें संगरूर जेल से हथकड़ी लगाकर कार्यक्रम स्थल पर ले गई। उनके परिवार के सदस्यों ने कहा कि उन्हें झूठे मामले में गिरफ्तार किया गया था और वे उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को जल्द ही अदालत में चुनौती देंगे। उनका मानना है कि यह गांव वालों का प्यार और विश्वास ही था कि उन्होंने जेल में रहते हुए चुनाव जीता।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →