जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन के 40वें दिन खनौरी में ऐतिहासिक किसान महापंचायत, लाखों किसानों ने की सरकार को घेरा
रमेश गोयत
खनौरी, चंडीगढ़, 04 जनवरी। जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के आमरण अनशन के 40वें दिन खनौरी किसान मोर्चे पर ऐतिहासिक किसान महापंचायत का आयोजन हुआ, जिसमें देशभर से लाखों किसानों ने भाग लिया। इस महापंचायत को स्वयं जगजीत सिंह डल्लेवाल ने संबोधित किया। किसानों का हुजूम इतना बड़ा था कि नरवाना से पातड़ा तक सड़कें पूरी तरह जाम हो गईं।
पुलिस के प्रयास हुए विफल
हरियाणा पुलिस ने नरवाना, उझाना, पिपलथा और धनौरी में नाके लगाकर किसानों को रोकने की कोशिश की, लेकिन किसानों के जोश और संख्या के सामने पुलिस के सभी प्रयास नाकाम हो गए।
डल्लेवाल का संकल्प
डल्लेवाल ने कहा, "मैं परमात्मा और प्रकृति के आदेश पर यह सब कर रहा हूं। मैं सरकार की गलत नीतियों के आगे झुकने की बजाय सड़कों पर लड़ते हुए शहादत देना पसंद करूंगा।" उन्होंने आत्महत्या करने वाले 7 लाख किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि उनके अनाथ बच्चों की चिंता उन्हें रातभर सोने नहीं देती। उन्होंने कहा, "अगर मेरी कुर्बानी से किसानों की आत्महत्या रुक सकती है, तो मुझे अपनी जान देना मंजूर है।"
सरकार पर किसानों का हमला
किसान नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री विदेशों में जाकर बातचीत से समस्याओं का हल निकाल सकते हैं, तो देश के किसानों से बात क्यों नहीं करते? नेताओं ने संसद की कृषि विषयों पर बनी स्थायी समिति की सिफारिशों का हवाला देते हुए कहा कि समिति ने MSP गारंटी कानून बनाने की सिफारिश की है, लेकिन सरकार इसे मानने को तैयार नहीं है।
आगामी विरोध प्रदर्शन
महापंचायत में किसानों ने ऐलान किया कि 10 जनवरी को पूरे देश में गाँव स्तर पर मोदी सरकार के पुतले जलाए जाएंगे।
महापंचायत में शामिल प्रमुख नेता
महापंचायत में काका सिंह कोटड़ा, सुखजीत सिंह हरदोझंडे, सरवन सिंह पंधेर, दिलबाग हरिगढ़, सुरजीत फूल, अमरजीत मोहड़ी, अरुण सिन्हा (बिहार), पीआर पांड्यन (तमिलनाडु), वेंकटश्वर नल्लामल्ला (तेलंगाना) समेत देशभर के किसान नेता मौजूद रहे।
यह महापंचायत किसान आंदोलन के इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण बन गई है। किसानों ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो विरोध और तेज होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →