Himachal Weather Update : हिमाचल में फिर बिगड़ा मौसम, रोहतांग समेत लाहुल घाटी में बर्फबारी, जानें मौसम का पूर्वानुमान
बाबूशाही ब्यूरो, 06 जनवरी 2025
शिमला/कुल्लू। मौसम ने फिर करवट बदली है। हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति और कुल्लू में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। सोमवार सुबह से रोहतांग, कोकसर, केलांग सहित कई रिहायशी इलाकों में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी से कड़ाके की ठंड का असर बढ़ गया है। वहीं सुबह से ही कुल्लू में बादल छाए रहे।
शाम को राजधानी शिमला में भी माैसम बिगड़ा। शहर में बारिश हुई और टुटू में ओलावृष्टि हुई। जिले के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है। बागवान व किसान अच्छी बारिश-बर्फबारी होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। लाहौल में पिछले दिनों बर्फबारी के बाद 50 सड़कें अभी भी यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाई हैं।
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं 7 से 10 जनवरी तक सभी भागों में माैसम साफ रहने की संभावना है। वहीं 11 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से कुछ भागों में फिर बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 12 से माैसम साफ रहने की संभावना है।
उधर, निचले पहाड़ी व मैदानी इलाकों के कुछ स्थानों पर 6 से 8 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 5.0, सुंदरनगर 5.1, भुंतर 6.0, कल्पा 1.6, धर्मशाला 6.5, ऊना 5.8, नाहन 8.5, केलांग -2.5 , पालमपुर 5.2, मनाली 5.9, कांगड़ा 8.8, मंडी 6.5, बिलासपुर 8.0, हमीरपुर 6.6, चंबा 8.0, डलहाैजी 2.8, जुब्बड़हट्टी 6.9, कुफरी 1.6, कुकुमसेरी -0.7, नारकंडा 0.9, भरमाैर 3.3, रिकांगपिओ 4.8, सेऊबाग 4.0, धाैलाकुआं 7.2, बरठीं 5.9, समदो 1.3, कसाैली 6.6, सराहन 5.6, ताबो -1.9 व बजाैरा में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →