गुरुग्राम में स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को किया नमन, समिति ने आयोजित किया विशेष कार्यक्रम
रमेश गोयत
चंडीगढ़/गुरुग्राम, 05 जनवरी 2025: स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति द्वारा सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्मारक में "प्रत्येक माह का प्रथम रविवार स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को समर्पित कार्यक्रम" आयोजित किया गया। सुबह 10:00 बजे प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल यादव ने तिरंगा फहराया। राष्ट्रगान और देशभक्ति के नारों के साथ प्रांगण गूंजायमान हो गया।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी स्मारक और जिला युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और शहीदों की स्मृति में एक मिनट का मौन धारण किया गया। इस अवसर पर श्री कमल यादव ने अपने संबोधन में कहा, "स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति के प्रयासों से आज हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद कर रहे हैं। ऐसे आयोजन हमारी नई पीढ़ी को आजादी के संघर्ष और हमारे पूर्वजों की गाथाओं से जोड़ते हैं।" उन्होंने भारत सरकार और हरियाणा सरकार की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों को दिए जा रहे सम्मान का उल्लेख किया और इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को इस दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।
समिति के कार्यों पर चर्चा
समिति के अध्यक्ष कपूर सिंह दलाल ने इस कार्यक्रम की महत्ता को रेखांकित करते हुए बताया कि यह आयोजन हर महीने के पहले रविवार को पूरे देश में आयोजित किया जाता है। उन्होंने नागरिकों से अधिक संख्या में ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की।
महासचिव सुबेदार बिजेंद्र सिंह ठाकरान ने मांग की कि स्मारक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा और डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण शीघ्र किया जाए। प्रवक्ता समरजीत चौधरी ने स्मारक के अधूरे कार्यों को जल्द पूरा कर मुख्यमंत्री द्वारा विधिवत उद्घाटन करवाने की बात कही।
विशेष सम्मान
कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी मनोहर लाल यादव को श्रद्धांजलि दी गई। उनके पोत्र सुरेंद्र यादव ने उनके जीवन संघर्ष की कहानी सुनाकर सभी को प्रेरित किया।
उल्लेखनीय भागीदारी
इस आयोजन में कपूर सिंह दलाल, सुबेदार बिजेंद्र सिंह ठाकरान, समरजीत चौधरी, सुरेंद्र यादव, डॉ. आरके जांगड़ा, बलजीत सिंह ढुल सहित समिति के अनेक सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के बलिदान को स्मरण करने और उनकी विरासत को संरक्षित रखने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →