Forensics Vehicle for Himachal : हिमाचल को छह हाईटेक फोरेंसिक लैब व्हीकल जल्द, केंद्र के बजट से इन शहरों को मिलेगी बड़ी सुविधा
केंद्र सरकार के बजट से जुन्गा-धर्मशाला-मंडी-नूरपुर-बद्दी-बिलासपुर को मिलेगी बड़ी सुविधा
बाबूशाही ब्यूरो, 06 जनवरी 2025
शिमला। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) में बड़े गंभीर आपराधिक मामलों में फोरेंसिक साइंस टीम का मौके पर पहुंच कर जांच में शामिल होना अनिवार्य किया गया है। इसके चलते हिमाचल प्रदेश को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस छह फोरेंसिक लैब वाहन मिलेंगे।
उक्त वाहनों को पहले चरण में राज्य फोरेंसिक लैब जुन्गा शिमला, नोर्थ जोन धर्मशाला, सेंट्रल जोन मंडी, डिस्ट्रिक फोरेंसिक यूनिट नूरपुर, बद्दी व बिलासपुर को प्रदान किया जाएगा। दूसरे चरण में अन्य छह फोरेंसिक यूनिट को भी आगामी समय में अत्याधुनिक फोरेंसिक लैब वाहन मिल सकते हैं।
इन वाहनों से घटनास्थल का निरीक्षण करने को वाहन में मौजूद किट के साथ आसानी से टीम पहुंचकर कई मामलों को मौके पर ही सुलझाने में भी मदद मिल पाएगी। इसके लिए हिमाचल प्रदेश की ओर से सप्लाई ऑर्डर जारी कर दिया है, जिससे अब जल्द करोड़ों रुपए के वाहन मिलने की उम्मीद है।
एक गाड़ी 65 लाख में, क्या कुछ होगा खास
फोरेंसिक लैब वाहन में ड्रग डिटेक्शन किट, एक्सप्लोजिव किट, फिंगर प्रिंट किट, फुट प्रिंट किट, डीएनए किट, फ्रिज, जनरेटर, साइबर सुरक्षा से संबंधित सॉफ्टवेयर, वीडियो कैमरा और अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इन फोरेंसिक लैब वाहनों के माध्यम से कई आपराधिक घटनाओं का मौके पर ही प्राथमिक परीक्षण भी संभव हो जाएगा। इन वाहनों के लिए राज्य को केंद्र सरकार की ओर से धनराशि जारी की है। प्रत्येक वाहन की कीमत 60 से 65 बताई जा रही है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →