पीएम मोदी ने दिल्ली में नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन किया
नई दिल्ली, 05 जनवरी, 2025ः प्रधानमंत्री मोदी राजधानी में 12 हजार 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की दिल्ली में पिछले 3 दिन में यह तीसरा कार्यक्रम है।
प्रधानमंत्री ने सबसे पहले दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ 'नमो भारत' कॉरिडोर के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के ब्लॉक का उद्घाटन किया। 13 किलोमीटर लंबा यह रूट 4600 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। यह दिल्ली की पहली 'नमो भारत' कनेक्टिविटी है, जो मेरठ को जोड़ेगी।
इसके बाद मोदी दिल्ली मेट्रो फेज-IV के जनकपुरी-कृष्णा पार्क के बीच करीब 1,200 करोड़ रुपए की लागत वाले 2.8 किलोमीटर लंबे हिस्से का भी उद्घाटन करेंगे। यह दिल्ली मेट्रो फेज-IV का पहला उद्घाटन होगा। PM दिल्ली मेट्रो फेज-IV के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली सेक्शन की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत करीब 6,230 करोड़ रुपए है।
मेट्रो प्रोजेक्ट के बाद प्रधानमंत्री नई दिल्ली के रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (CARI) के लिए नए अत्याधुनिक भवन की आधारशिला भी रखेंगे, जिसका निर्माण लगभग 185 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। इसके बाद वे जापानी पार्क में जनसभा करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →