मुख्यमंत्री 7 जनवरी को प्रदेश स्तरीय गौसेवा सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के रूप में करेंगे शिरकत - चेयरमैन
सरकार ने प्रदेश की सभी गौशालाओं में नंदी रखने का किया प्रावधान - श्रवण गर्ग
रमेश गोयत
पंचकूला, 6 जनवरी - गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि 7 जनवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित प्रदेश स्तरीय गौसेवा सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
चेयरमैन आज सेक्टर-22 स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर गौसेवा आयोग वाइस चेयरमैन पूर्णमल, पशुपालन विभाग के संयुक्त-निदेशक डा. प्रेम सिंह मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्याम सिंह राणा करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर की सभी गौशालाओं के पदाधिकारी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में 5 अगस्त को की गई घोषणाओं को क्रियान्वित करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में लगभग 40 हजार बेसहारा गौवंश सड़कों पर है। सरकार का प्रयास है कि कोई भी गौवंश सड़कों पर ना रहे। इसको लेकर मुख्यमंत्री नई योजनाओं को मूर्त रूप देंगे। इसके अलावा गौशाला में नंदी को रखने का भी प्रावधान किया गया है। इनके रहने-खाने-पीने व देखभाल आदि सहित अन्य व्यवस्थाओं के उचित प्रबन्ध करने के लिए गौशालाओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
चेयरमैन ने कहा कि गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गोबर से अलग-अलग प्रकार के उपकरण बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा गोबर से पेंट और खाद भी तैयार किये जा रहे हैं। इस वर्ष के दौरान हिसार में 20 हजार से ज्यादा बैग खाद के बेचे गए हैं। किसान गाय के गोबर से बनी खाद के दो बैग प्रयोग करके एक बैग डीएपी के बराबर लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि जो मालिक गायों को सड़कों पर दुर्घटना का शिकार होने के लिए छोड़ देते हैं उनके खिलाफ सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
उन्हांने बताया कि प्रदेश की 330 गौशालाओं में सौर उर्जा प्लांट लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पशु जनगणना का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही गौवंश को लेकर पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। सरकार का प्रयास है कि सड़कों पर कोई भी बेसहारा गौवंश ना रहे। इसके लिए सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →