पंचकूला: अलीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी में दबे पांच मजदूर
रमेश गोयत
पंचकूला,4 जनवरी। राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर स्थित अलीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में एक प्लाट में मिट्टी की खुदाई के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में मजदूरों पर मिट्टी का एक बड़ा ढेर गिर गया जिससे पांच मजदूर दब गए। यह मजदूर करीब आथे घंटे तक मिट्टी के नीचे दबे रहे। मजदूरों की चिख पुकार सुनकर आसपास काम कर रहे अन्य मजदूरों ने मौके पर पहुंचकर इन मजदूरों को कस्सी से मिट्टी हटाकर व जेसीबी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद सभी घायल मजदूरों को नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में पहुंचाया गया। जहां पर सभी का इलाज चल रहा है। घायलो में दो पुरुष देवीलाल व शरद कुमार व तीन महिलाएं गुड्डी,पूनम व फूल कुमारी हैं। घायल मजदूर देवीलाल ने बताया कि वह प्लॉट नंबर 337 में काम कर रहे थे तभी अचानक उनके ऊपर मिट्टी का ढेर आ गिरा जिसमें उन्हें चोट आई हैं व मजदूर शरद कुमार को काफी चोट लगी है महिला मजदूर ने बताया कि जब वह काम कर रहे थे तो वहां पर जेसीबी मशीन चल रही थी और उन्होंने जेसीबी को रुकवाने के लिए भी कहा था लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें काम करने के लिए कहा गया और इस कारण मिट्टी का ढेर उनके ऊपर आ गिरा। इस हादसे में तीन महिलाएं और दो पुरुष घायल हुए हैं इस मामले को लेकर पुलिस के द्वारा भी जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस चौकी इंचार्ज अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →