Staff Nurse Recruitment in Himachal : प्रदेश में 28 स्टाफ नर्सों की होगी बैचवाइज भर्ती, विभाग ने मांगे आवेदन
बाबूशाही ब्यूरो, 04 जनवरी 2025
शिमला। हिमाचल प्रदेश में 28 स्टाफ नर्सों की बैचवाइज भर्ती की जाएगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। श्रेणी और बैच के अनुसार इन पदों की पात्रता निर्धारित की गई है।
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी दिसंबर 2010 तक, सामान्य एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग दिसंबर 2012 तक, अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थी जून 2011 तक, अनुसूचित जाति बीपीएल के अभ्यर्थी दिसंबर 2016 तक, अनुसूचित जाति वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के अभ्यर्थी दिसंबर 2017 तक, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी दिसंबर 2012 तक , अन्य पिछड़ा वर्ग बीपीएल के अभ्यर्थी दिसंबर 2014 तक और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी दिसंबर 2015 तक पात्र माने जाएंगे।
बिलासपुर से संबंधित अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वह भर्ती प्रक्रिया से पूर्व अपना नाम संबंधित जिला रोजगार कार्यालय में अनिवार्य रूप से दर्ज करवाएं। पहले से पंजीकृत अभ्यर्थी भी अपने नाम की पुष्टि अवश्य करें। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार कार्यालय बिलासपुर से अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →