गुरदासपुर के सरकारी डॉक्टरों ने साढ़े तीन फुट की महिला का किया सफल ऑपरेशन, स्वस्थ बच्चे का जन्म
अब सरकारी अस्पताल में होगा हर तरह का इलाज, डॉक्टरों ने किया दावा
रोहित गुप्ता
गुरदासपुर, 15 सितंबर 2024: जहां आमतौर पर सरकारी डॉक्टर इलाज से भागते नजर आते हैं और ज्यादातर मरीजों को रेफर करने पर ही ध्यान देते हैं, वहीं सरकारी अस्पताल गुरदासपुर के डॉक्टरों ने हिम्मत दिखाई और मरीज को अमृतसर रेफर करने की बजाय खुद ही ऑपरेशन करने का फैसला किया और टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। तीन फुट लंबी महिला की पहली सिजेरियन डिलीवरी। दरअसल, उनकी उम्र कम होने के कारण उन्हें रीड की हड्डी में एनेस्थेटिक इंजेक्शन नहीं दिया जा सकता था क्योंकि इससे उन्हें तकलीफ होती और सांस लेना बंद हो जाता और उन्हें तत्काल वेंटिलेटर की जरूरत पड़ती। पहले तो डॉक्टरों ने उन्हें अमृतसर भेजना सही समझा, लेकिन मरीज की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनके अनुरोध पर डॉक्टरों की टीम ने यहीं उनका इलाज करने का फैसला किया. टीम को अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट से आपातकालीन ऑक्सीजन प्रदान की गई और डॉक्टरों ने साहसपूर्वक इस तरह का पहला सफल ऑपरेशन किया। अब जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।
जहां दुबली-पतली महिला रिंपी डॉक्टरों का शुक्रिया अदा करते नहीं थक रही है, वहीं उसका ऑपरेशन करने वाली डॉक्टर स्मिता और उपासना ने कहा कि अगर रिंपी की रीढ़ की हड्डी में एनेस्थेटिक इंजेक्शन लगाया गया होता तो उसे तुरंत ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती छोटे कद के लोगों की रीढ़ की हड्डी से होते हुए यह सिर तक जा सकता है। वेंटीलेटर उपलब्ध न होने के कारण पहले तो उन्हें अमृतसर भेजना उचित समझा गया, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उन्होंने डॉक्टरों से अनुरोध किया कि ऑपरेशन यहीं कर दिया जाए, तब शीर्ष अधिकारी डॉ. भारत भूषण सीएमओ, डॉ. रोमी राजा महाजन डीएमसी, अरविंद महाजन सीएमओ डॉ. विशाल और अन्य टीम के सामूहिक सहयोग से सिविल अस्पताल गुरदासपुर में ही रिंपी का ऑपरेशन किया गया। जो पूरी तरह से सफल रही. जब डॉ. अरविंद को इमरजेंसी हॉल में इसकी जरूरत पड़ी तो सरकारी अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट से आवश्यक ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई और उच्च अधिकारियों की नजर इस ऑपरेशन पर हर वक्त बनी रही. रिम्पी का ऑपरेशन अच्छे से चल रहा है और अब उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। बच्चे की हालत भी पूरी तरह ठीक है. सरकारी डॉक्टरों ने दावा किया है कि अब वे हर गंभीर बीमारी का इलाज गुरदासपुर में ही करने का प्रयास करेंगे.इस सफलता पर सिविल सर्जन डॉ. भारत भूषण और डीएमसी डॉ. रोमी राजा महाजन ने डॉक्टरों की टीम को बधाई दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →