पानीपत: चाचा ने भतीजे पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, मामूली पैसों के विवाद में दिल दहलाने वाली घटना
पानीपत, 14 जनवरी। पानीपत जिले के एक गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां चाचा ने महज 1500 रुपए के विवाद में अपने भतीजे को आग के हवाले कर दिया। युवक की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां मौके पर पहुंची और किसी तरह आग बुझाई। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य घायल युवक को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां से गंभीर हालत के कारण उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।
परिवार के चार सदस्यों पर आरोप
जानकारी के मुताबिक, मजदूरी का बकाया मांगने पर युवक के चाचा ने अपने परिवार के चार अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। इस घटना में चाची भी शामिल बताई जा रही है। सभी आरोपियों ने घर में घुसकर पहले झगड़ा किया और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
पुलिस ने जांच शुरू की
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →