रोहतक: सांसद दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर हमला, झूठ और दुष्प्रचार पर सरकार बनाने का आरोप
बाबुशाही ब्यूरो
रोहतक, 14 जनवरी: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज रोहतक में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश और हरियाणा में बीजेपी सरकार झूठ और दुष्प्रचार की बुनियाद पर बनी है।
मनोहर लाल पर निशाना
दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा के केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल द्वारा महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में आयोजित संविधान गौरव दिवस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को "एक्सीडेंटल पीएम" कहने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
"बीजेपी सरकार काम के आधार पर नहीं, बल्कि झूठ और दुष्प्रचार के सहारे सत्ता में आई है। वर्तमान और भविष्य की योजनाओं पर ध्यान देने की बजाय यह सरकार इतिहास को बदलने और समाज को बांटने में लगी हुई है।"
बीजेपी पर समाज को बांटने का आरोप
दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर समाज को विभाजित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयान देती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश को जोड़ने और विकास के पथ पर ले जाने के लिए कांग्रेस हमेशा प्रतिबद्ध रही है।
कांग्रेस की अपील
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जनता अब बीजेपी के झूठे वादों को समझ चुकी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सच्चाई के आधार पर निर्णय लें और देश के विकास में सहयोग करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →