आतिशी के विरोध में उतरी स्वाति मालीवाल, कहा- भगवान बचाए दिल्ली को ऐसी सीएम से"
नई दिल्ली, 17 सितंबर,2024ः दिल्ली को अपना सीएम मिल गया है। वहीं सीएम पद के लिए आतिशी के नाम का एलान होने के बाद विरोध का सिलसिला शुरु हो गया है।आप की पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने तंज कसा है। उन्होने कहा कि "आज दिल्ली के लिए बेहद दुखद दिन है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जैसी महिला बनने जा रही है, जिसके अपने परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी की सजा से बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। उनके माता-पिता ने राष्ट्रपति को कई बार दया याचिकाएं भेजी कि अफ़ज़ल गुरु निर्दोष है, उसे फांसी नहीं होनी चाहिए, वह राजनीतिक साजिश का शिकार है। यह कितना गलत है? आज आतिशी CM बनेंगी, लेकिन हम सभी जानते हैं कि वह केवल "डमी सीएम" होंगी। फिर भी यह एक बड़ा मुद्दा है, क्योंकि वह CM होंगी और यह मामला सीधे तौर पर देश और दिल्ली की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। भगवान बचाए दिल्ली को ऐसी मुख्यमंत्री से"
दिल्ली: AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "आज दिल्ली के लिए बेहद दुखद दिन है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जैसी महिला बनने जा रही है, जिसके अपने परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी की सजा से बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। उनके माता-पिता ने राष्ट्रपति को कई बार दया… pic.twitter.com/9EPu2ZzMAC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2024
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →