← GO BACK
सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर कुमार यादव के बयान का लिया संज्ञान
बाबूशाही ब्यूरो
नई दिल्लीः इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव का वीएचपी के कार्यक्रम में दिए गए बयान का मुद्दा गहरा गया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से शिकायत की गई थी। अब इस पर सुप्रीम कोर्ट एक्शन मोड में दिख रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव की ओर से दिए गए एक भाषण की अखबारों में प्रकाशित रिपोर्ट का संज्ञान लिया है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस संबंध में हाई कोर्ट से विवरण और जानकारी मांगी गई है। यह मामला अभी विचाराधीन है। दरअसल, उन्होंने बयान दिया था कि कानून तो बहुसंख्यकों से चलता है। कई चर्चित वकीलों ने इस मामले में जस्टिस यादव के बयान की निंदा की है।
← ਪਿਛੇ ਪਰਤੋ
← Go Back