चंडीगढ़ में 48 घंटे तक पानी की आपूर्ति प्रभावित, नगर निगम ने जारी की एडवाइजरी
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 17 मार्च 2025। चंडीगढ़ में 18 और 19 मार्च को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी, क्योंकि 1200एमएम व्यास की पीएससी पाइपलाइन (फेज-III) में लीकेज की मरम्मत के लिए 48 घंटे का शटडाउन लिया गया है। यह पाइपलाइन पंजाब के गांव मामूपुर से मोरिंडा और गांव झुंगियां से बेहलोलपुर तक फैली हुई है।
नगर निगम द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस शटडाउन के कारण कजौली वाटर वर्क्स (फेज-III) से सेक्टर-39 वाटर वर्क्स, चंडीगढ़ तक कच्चे पानी की पंपिंग पूरी तरह से बंद रहेगी। इस वजह से पूरे शहर में पानी की सप्लाई प्रभावित होगी।
पानी की आपूर्ति का नया समय
18 मार्च 2025:
सुबह: 3:30 AM से 9:00 AM (सामान्य दबाव)
शाम: 6:00 PM से 8:00 PM (कम दबाव)
19 मार्च 2025:
सुबह: 4:30 AM से 9:00 AM (सामान्य दबाव)
शाम: 6:00 PM से 8:00 PM (कम दबाव)
नगर निगम ने चंडीगढ़ के निवासियों से पानी का उपयोग सावधानीपूर्वक करने की अपील की है और असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →