बजट से प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं में होगा सुधार : कुमारी आरती सिंह राव
- इस वर्ष प्रदेश में बढ़कर हो जाएंगी एमबीबीएस की कुल 2485 सीटें
रमेश गोयत
चंडीगढ़ , 17 मार्च - हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने आज मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा वित्त मंत्री के तौर पर पेश किये बजट की सराहना करते हुए कहा कि इस वर्ष स्वास्थ्य विभाग के बजट में पिछले वर्ष की तुलना में 8.17 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि लगभग 10 हजार करोड़ रूपये से अधिक के बजट से जहां प्रदेश के अस्पतालों में बुनियादी ढांचा मजबूत होगा वही सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में आधुनिक सुविधाओं एवं उपकरणों में इजाफा होगा।
कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि प्रदेश में कई मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो रहे हैं और इस वर्ष के दौरान एमबीबीएस की सीटें भी बढ़कर 2485 हो जाएंगी। इसके बाद प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने में सहायता मिलेगी।
उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में हमने एमबीबीएस की 1485 सीटें, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री एवं डिप्लोमा की 754 सीटें, डीएम एवं एमसीएच की 30 सीटें बढाई हैं। आज प्रदेश में एमबीबीएस की 2185 सीटें, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री एवं डिप्लोमा की 1043 सीटें तथा डीएम एवं एमसीएच की 37 सीटें हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि फिलहाल पंचकुला, कुरूक्षेत्र, अम्बाला, यमुनानगर व फरीदाबाद में कैंसर के मरीजों के लिए "डे केयर सैन्टर" चल रहे हैं , और आज के बजट में शेष 17 जिलों में भी "डे केयर सेंटर" खोलने की जो घोषणा हुई है उससे कैंसर के मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने भारत सरकार का भी इस बात के लिए धन्यवाद किया कि दुर्घटनाओं के दौरान तथा ट्रामा में होने वाले ईलाज की सुविधाओं में बढ़ौतरी के लिए 14 जिलों के जिला अस्पतालों में 70 एडवांस लाईफ स्पोर्ट एम्बुलेंस एवं अन्य संरचनात्मक सुधारों के लिए भारत सरकार ने वर्ष 2025-26 में 201.59 करोड़ रूपये के निवेश को स्वीकृति दी है। इससे समय पर ईलाज न मिलने के कारण होने वाली मौतों में कमी आएगी।
कुमारी आरती सिंह राव ने मुख्यमंत्री द्वारा आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धतियों पर सरकार का फोकस देने की प्रशंसा की और कहा कि इससे राज्य के लोगों को स्वास्थ्य बेहतर रखने में सहायता मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा बजट में हिसार और पानीपत के जिला अस्पतालों को 200 से 300 बिस्तरीय अस्पताल के तौर पर अपग्रेड करने , झज्जर का जिला अस्पताल भी 100 से 200 बिस्तरीय के तौर पर अपग्रेड करने , सभी जिला अस्पतालों में आधुनिक सेवाओं तथा आधुनिकतम उपकरणों से सुसज्जित करने तथा प्रत्येक जिला अस्पताल में व हर सरकारी मेडिकल कॉलेज में 50 बैड का एक क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाने की प्रस्ताव का स्वागत किया और कहा कि मुख्यमंत्री ने दिखा दिया है कि वे वास्तव में राज्य के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →