भाजपा-शिअद का गठबंधन सिर्फ एक अफवाह: हरजीत सिंह गरेवाल
बाबूशाही ब्यूरो
मोहाली/चंडीगढ़, 18 फरवरी। बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह गरेवाल ने शिरोमणि अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की सपुत्री की शादी में भाजपा के बड़े नेताओं के शामिल होने पर भाजपा-अकाली गठबंधन सबंधी चल रही अफवाहों पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब हुए कहा कि शादी या समाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने पर गठबंधन जैसी अवधारणा बनाना बिलकुल गलत है। उन्होंने कहा कि पंजाब में शिअद से गठबंधन पार्टी हाईकमान के फैसले पर निर्भर है।
गरेवाल ने कहा कि कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए ऐसी उलटी-सीधी अफवाहें फैलाते रहते है जिस पर विश्वास नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने समूचे पंजाब में पहले विधानसभा चुनाव अकेले अपने कार्यकर्ताओं के दम पर लड़ा, उसके बाद लोकसभा चुनाव, फिर पंचायती चुनाव तथा अब नगर निगम चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ा है और भविष्य में भी पार्टी पंजाब में अपने दम पर 2027 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वह ऐसी अफवाहों पर विश्वास ना करे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →