सर्दियों में एलोवेरा से पाएं ग्लोइंग स्किन
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 19 नवंबर, 2024:
सर्दियों में स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए डाइट और स्किन केयर रूटीन दोनों फॉलो करना जरूरी है। स्किन को हेल्दी रखने के लिए एलोवेरा जेल भी इस्तेमाल किया जाता है।
यह स्किन को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज रखने में मदद करता है। एलोवेरा जेल में एंटीऑक्सीडेंट के साथ एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण भी होते हैं। इसलिए इसके इस्तेमाल से त्वचा संबंधित समस्याओं का खतरा भी कम होता है।
एलोवेरा जेल और हल्दी
एलोवेरा जेल में हल्दी मिलाकर लगाने से भी चेहरे पर निखार आता है। हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण होते हैं। इसे आप नहाने से पहले इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच एलोवेरा में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। कम से कम 15 मिनट लगाकर रखें।
एलोवेरा और बादाम तेल
एलोवेरा और बादाम तेल का मिश्रण डार्क स्पॉट्स कम करने में मदद करता है। बादाम तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन ई मौजूद होता है, जो स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। 1 चम्मच एलोवेरा में कुछ बूंदे बादाम तेल की मिला लें। रात को सोने से पहले इसे चेहरे पर मसाज करके सोएं। सुबह उठकर चेहरा धोएं और फर्क महसूस करें।
ग्लिसरीन और एलोवेरा
ग्लिसरीन और एलोवेरा ड्राई स्किन की समस्या कम करते हैं। इससे स्किन की डलनेस कम होती है और त्वचा में निखार बना रहता है। इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा में 6 से 7 बूंदे ग्लिसरीन की मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सोने से पहले चेहरे पर अच्छे से मसाज करें और सुबह फेस वॉश कर लें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →