Himachal Budget 2025 : बुजुर्गों के ब्लड टेस्ट घर पर, ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट
वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन देखभाल योजना शुरू, पर्ची बनाने के लिए प्रदेश सरकार शुरू करेगी सुगम स्वास्थ्य ऐप
बाबूशाही ब्यूरो, 18 मार्च 2025
शिमला। हिमाचल में स्वास्थ्य सेवाओं का जनता के घर-द्वार से ही लाभ लेने व अस्पतालों की लंबी कतारों से निजात पाने के लिए सुगम स्वास्थ्य नाम की नई योजना सरकार शुरू करेगी। मुख्यमंत्री ने बजट भाषण के दौरान इसकी घोषणा की है।
प्रदेश के छह मेडिकल कालेज चम्याणा, कमला नेहरू अस्पताल, नौ जिला अस्पतालों तथा 36 जिला अस्पतालों में उपचार के लिए हर प्रदेशवासी घर से ही ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ले सकता है। वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम बनाने के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन देखभाल योजना नामक नई योजना लाई जाएगी। इस योजना के तहत स्वास्थ्य और पैरामेडिकल स्टाफ मोबाइल स्वास्थ्य वैन के माध्यम से 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोगों के घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। इससे उनकी स्वास्थ्य सबंधी आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा सकेगा।
प्रदेश के 69 संस्थानों में से 20 संस्थानों में डायलिसिस सेवाएं प्रदान की जा रही हैं तथा शेष बचे संस्थानों में लगभग 45 करोड़ की लागत से 49 यूनिट स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट भाषण के दौरान घोषणा की कि आगामी वित्त वर्ष में 11 संस्थानों घवांडल, चुवाड़ी, भोरंज, नादौन, तयारा, जयसिंहपुर, पधर, धर्मपुर, जुन्गा, हरोली व अंब में ब्लड स्टोरेज यूनिट्स स्थापित की जाएंगी।
वहीें बीमार नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और ऊना में 17 न्यू बार्न स्टेबलाइजेशन यूनिट स्थापित किए जाएंगे। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →