Himachal News: सुक्खू सरकार के 2 साल: बिलासपुर से सुनिए क्या कह रहे हैं मुख्यमंत्री
बाबूशाही ब्यूरो, 11 दिसंबर 2024
बिलासपुर। हिमाचल की कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर बिलासपुर में राज्य स्तरीय समारोह मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और पार्टी मामलों के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला जनसभा में पहुंच चुके हैं।
लुहुनु मैदान में जुटे अपार जनसमूह को देख मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा, व्यवस्था परिवर्तन के ये दो साल भाजपा के मुंह पर जनता का तमाचा है।
सीएम सुखविंद्र सुक्खू ने कहा जनता का अपार प्यार लुहणू मैदान में सुख की सरकार के प्रति दिखा है। इस दोसाला जश्न में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी समारोह में पहुंच गई हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव चेतन चौहान सहित अन्य बड़े नेता भी समारोह में पहुंचे हैं।
विधायक नंद लाल स्वास्थ्य कारणों के चलते समारोह में नहीं पहुंच पाए हैं। मंच से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस विधायकों को खरीदने वाले त्रिलोक जम्वाल, राकेश जम्वाल को बरखास्त किया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने चिट्टा तस्करों के समर्थन में बिलासपुर में रैलियां कीं, ताकि यह पार्टी के लिए फंड जुटा सकें। उन्होंने मांग की कि चिट्टा तस्करों की संपत्ति सीज की जाए। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →