Himachal News: प्री-स्कूल में कन्वर्ट होंगे आंगनबाड़ी केंद्र, तीन से 6 साल के बच्चों की खेल-खेल में होगी पढ़ाई
बीपीएल परिवार में जन्मी बेटियों का बीमा करवाएगी सरकार,
सीएम ने की इंदिरा गांधी सुख सुरक्षा योजना शुरू करने की घोषणा
बाबूशाही ब्यूरो, 18 मार्च 2025
शिमला। हिमाचल में एक अप्रैल से सभी 18,925 आंगनबाड़ी केंद्रों को आंगनबाड़ी सह प्री-स्कूल के रूप में नामित किया जाएगा। इन आंगनबाड़ी केंद्रों को नजदीकी स्कूलों में को-लोकेट किया जाएगा।
इन स्कूलों में तीन से छह साल के बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में ये घोषणा की है। यह शिक्षा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा एससीईआरटी सोलन द्वारा विकसित पूर्व प्राथमिक पाठयक्रम नेशनल इंस्टीटयूट फॉर पब्लिक कॉर्पोरेशन एंड चाइल्ड नई दिल्ली द्वारा विकसित आधारशिला राष्ट्रीय पाठ्यक्रम के अनुसार प्रदान की जाएगी। वहीं प्रदेश में बीपीएल परिवार से संबध रखने वाले बेटियों का सरकार बीमा करवाएगी।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट भाषण में घोषणा की कि बीपीएल परिवार में जन्म लेने वाली दो बालिकाओं के लिए इंदिरा गांधी सुख सुरक्षा योजना शुरू की जाएगी। ये पूरी तरह नई योजना है। इसमें बालिका के जन्म पर 25000 रूपये की राशि बीमा कंपनी में जमा करने की व्यवस्था होगी, साथ ही बालिका के माता-पिता को जीवन बीमा का लाभ भी देय होगा जो कि प्रति अभिभावक दो लाख रूपये होगा। बीमा की मैच्योरिटी पर देय राशि बालिका को 18 या उसकी स्वेच्छा से 27 वर्ष तक की आयु तक दिए जाने का प्रावधान होगा।
प्रदेश में बनेंगे 13 वर्किंग वुमैन हॉस्टल
उन्होंने कहा कि काम-काजी महिलाओं की आवासीय जरूरतों को पूरा करने के मकसद से 2025-2026 में 132 करोड़ रुपए की लागत से सोलन, नीरी, दरुही, पालमपुर, लुथान, बद्दी, गगरेट, नगरोटा बगवां, चनौर इंडस्ट्रियल एरिया में वर्किंग हॉस्टल बनाए जाएंगे। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →