Kullu: भुंतर-जयपुर के बीच हवाई सेवा शुरू, वाटर कैनन से किया 72 सीटर विमान का स्वागत
14 अक्टूबर, 2024
कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के कल्लू के भुंतर हवाई अड्डे से पिंक सिटी जयपुर के लिए सोमवार को हवाई सेवा शुरू हो गई है। दशहरा के मौके पर शुरू हुई इस हवाई सेवा से कुल्लू-मनाली के पर्यटन कारोबार को पंख लगेंगे। जयपुर से आए 72 सीटर विमान का भुंतर एयरपोर्ट में वाटर कैनन से पानी की बाैछारें डालकर स्वागत किया गया।
देश के दूसरे शहरों के लिए भी सरकारी हवाई सेवाओं से कुल्लू-मनाली के पर्यटन कारोबारी में खुशी की लहर है। उड़ान योजना के तहत शुरू हुई हवाई सेवा में भुंतर से जयपुर का मात्र 2500 रुपये किराया होगा। एलाइंस एयर के स्थानीय मैनेजर मनीष ने कहा कि पिंक सिटी के लिए नई हवाई सेवा आरंभ हो गई है।(एस.बी.पी.)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →