पंजाब के 2 गांवों के सरपंची चुनाव रद्द
दीपक जैन
जगराओं: गांव पोना और गांव डल्ला के सरपंच का चुनाव मतदान से एक दिन पहले देर रात जिला चुनाव अधिकारी ने रद्द कर दिया है। इन दोनों गांवों में पिछले कई दिनों से चुनाव की पूरी हलचल थी और लोग वोट डालने के लिए उत्साह से भी भरे हुए थे. लेकिन मतदान से एक दिन पहले रात 10:15 बजे लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर और जिला चुनाव अधिकारी ने आदेश जारी कर जगराओं के इन दोनों गांवों के सरपंच चुनाव पर पूरी तरह से रोक लगा दी.
चुनाव अधिकारी की ओर से जारी पत्र में पोना गांव के एक प्रत्याशी की एनओसी को लेकर शिकायत के बाद चुनाव रद्द करने का निर्णय लिया गया है. पत्र के मुताबिक, सरपंच का चुनाव रद्द करने का कारण उम्मीदवार हरप्रीत सिंह उर्फ राज और उनके भाई भूपिंदर सिंह द्वारा एनओसी रद्द करने को लेकर मिली शिकायत है.
जांच के बाद गांव में सरपंच के चुनाव की अगली तारीख तय की जाएगी। जगराओं के पास दल्ला गांव जहां पिछले कई दिनों से चुनावी सरगर्मियां जोरों पर थीं और उम्मीदवारों ने चुनाव के लिए हजारों रुपये भी खर्च किए थे. लेकिन चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनाव अधिकारी ने चुनाव रद्द करने के लिए जो नोटिस जारी किया है, उसमें मुख्य वजह सरपंच के नामांकन पत्र के आधार पर पर्चा रद्द करने की शिकायत है. गांव दल्ला के सरपंच चुनाव को लेकर हुई शिकायत का निपटारा होने के बाद चुनाव की अगली तारीख की घोषणा की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →