गंभीर चर्चा के साथ विधान सभा सत्र संपन्न
अंतिम दिन 6 विधेयक पारित, दो ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर भी व्यापक चर्चा
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 19 नवंबर। हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण की अध्यक्षता में मंगलवार को व्यापक चर्चा के बाद 6 विधेयक पारित किए गए। इनमें से 5 विधेयकों के प्रारूप सोमवार को सदन पटल पर रखे गए, जबकि एक विधेयक का प्रारूप मंगलवार को ही पुर:स्थापित किया गया। बड़ी संख्या में विधायकों ने विधेयकों पर चर्चा की। उनके सुझावों पर भी विस्तार से चर्चा करवाई गई। इस चर्चा में बड़ी संख्या में विधायकों को अपनी बात रखने का अवसर मिला। विस अध्यक्ष ने कहा कि नए विधायकों का उत्साह सराहनीय रहा। हम नए सदस्यों को अपनी बात रखने के लिए पूरा अवसर देते रहेंगे।
इससे पूर्व मंगलवार को सत्र की शुरुआत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा से हुई। विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने ध्यानाकर्षण सूचना संख्या-10 पर चर्चा करवाई। यह ध्यानाकर्षण सूचना विधायक भारत भूषण बतरा, गीता भुक्कल, आफ़ताब अहमद की ओर से दी गई थी। इस प्रस्ताव में राज्य में सार्वजनिक सम्पतियों पर स्टिकरों, बिलों और विज्ञापनों को चिपकाकर विकृत करने से संबंधित मामला उठाया गया।
इसके बाद विधायक आदित्य देवीलाल की ओर से दी गई ध्यानाकर्षण सूचना संख्या-5 को सदन की कार्यवाही में शामिल किया गया। इस प्रस्ताव में गरीब तथा अनुसूचित जातियों को सरकार द्वारा आबंटित 100-100 गज के प्लाटों की कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न होने से संबंधित विषय उठाया गया।
मंगलवार को पारित विधेयकों का विवरण इस प्रकार है :-
1. हरियाणा विनियोग (संख्या 3) विधेयक, 2024
2. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (हरियाणा संशोधन) विधेयक, 2024
3. हरियाणा माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2024
4. हरियाणा कृषि भूमि पट्टा विधेयक, 2024
5. हरियाणा विस्तार प्राध्यापक तथा अतिथि प्राध्यापक (सेवा की सुनिश्चितता) विधेयक, 2024
6. हरियाणा तकनीकी शिक्षा अतिथि संकाय (सेवा की सुनिश्चितता) विधेयक, 2024
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →