India vs China, Asian Champions Trophy 2024 : पांचवीं बार भारत ने जीता एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
चीन को 1-0 से हराया
हुलुनबुइर,17 सितंबर, 2024 :
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का फाइनल भारत और चीन के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने 1-0 से जीत दर्ज की और पांचवीं बार इस खिताब पर कब्जा किया। गोल्ड मेडल के लिए चीन ने भारत को कड़ी टक्कर दी और चौथे क्वॉर्टर में फाइनल का एकमात्र गोल हुआ, जिसे भारतीय खिलाड़ी ने किया। चौथे क्वॉर्टर में जुगराज सिंह ने फील्ड गोल करके भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई थी, जो जीत के लिए काफी रही। चीन अपने पहले खिताब से चूक गया।
मैच का एकमात्र गोल 51वें मिनट में जुगराज सिंह ने किया। चीन की टीम चार क्वार्टर के बाद भी गोल नहीं कर पाई। भारत को 4 जबकि चीन को 5 पेनल्टी कॉर्नर मिला। लेकिन दोनों टीम इसे गोल में तब्दील न कर सकी।
(के.के.)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →