गुड फ्राइडे पर चंडीगढ़ में सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, बैंक खुले रहेंगे
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 17 अप्रैल — शुक्रवार, 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के अवसर पर चंडीगढ़ प्रशासन ने सभी सरकारी व निजी दफ्तरों में अवकाश घोषित किया है। हालांकि, शहर के सभी सरकारी और निजी बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे और लोगों को बैंकिंग सेवाएं मिलती रहेंगी।
शहरवासियों की ओर से गुड फ्राइडे को लेकर उठ रहे सवालों के मद्देनज़र प्रशासन ने स्पष्ट किया कि 18 अप्रैल को अवकाश रहेगा। प्रशासन ने वर्ष 2024 की अपनी पूर्व अधिसूचना संख्या 6/1/1-आईएच(आई)-2024/18285-92 दिनांक 27 दिसंबर 2024 में आंशिक संशोधन करते हुए यह निर्णय लिया है।
बुद्ध पूर्णिमा पर भी अवकाश
इसके साथ ही प्रशासन ने घोषणा की है कि बुद्ध पूर्णिमा, जो 12 मई को है, पर भी चंडीगढ़ प्रशासन के अधीन सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों, संस्थानों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि गुड फ्राइडे और बुद्ध पूर्णिमा को घोषित यह अवकाश 'नीगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट' की धारा 25 के तहत नहीं आता, इसलिए बैंक इस दिन खुले रहेंगे और सामान्य रूप से कार्य करेंगे।
इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों को राहत मिली है, वहीं बैंकिंग से जुड़े कार्यों के लिए लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →