शिवा एनक्लेव में सुनियारे की दुकान से दिन दिहाड़े गन प्वाइंट पर नकदी व गहने लूटने वाले 7 आरोपी पुलिस ने किए काबू
बाबूशाही ब्यूरो
जीरकपुर, 18 अप्रैल
16 अप्रैल को शिवा एनक्लेव स्थित एक सुनार की दुकान पर हुई लूट के मामले में जीरकपुर पुलिस ने सीआईए की मदद से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में से चार ने वारदात को अंजाम दिया था, जबकि बाकी तीन ने लूट की योजना बनाई थी।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरमनदीप सिंह (गांव बडबर, जिला बरनाला), जरमनप्रीत सिंह (गांव दलनगर, जिला लखमीरपुर खिरी, यूपी), ऋषभ (गांव डागरा, जिला फतेहगढ़ साहिब), परमवीर सिंह (गांव कोटल राइया, जिला जालंधर), शमशेर सिंह उर्फ सेरा (गांव मलेखां, जिला सिरसा, हरियाणा), गंगनदीप सिंह (गांव गुडाणा, जिला मोहाली) और करणवीर सिंह (अजनाला, जिला अमृतसर) के रूप में हुई है।
जीरकपुर ज्वैलरी शॉप डकैती की जांच के दौरान इन सात आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, जिसके बाद गिरोह का पर्दाफाश किया गया। शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए एसपी ग्रामीण मनप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ इस डकैती की सुलझी हुई जांच का खुलासा किया है। एसपी ने बताया कि चार आरोपियों ने ही सुनार की दुकान में बंदूक की नोक पर डकैती की थी, जबकि बाकी तीन ने लूट की योजना बनाई थी।
पुलिस ने इन आरोपियों से एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, चोरी किए गए चांदी के गहने और दो मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। एसपी मनप्रीत सिंह ने बताया कि सीआईए खरड़ इंचार्ज की टीम ने तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर 24 घंटे के भीतर संदिग्धों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया। इन आरोपियों से अन्य आपराधिक गतिविधियों के बारे में पूछताछ करने के लिए पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।
गिरफ्तारी के बाद, आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया और पुलिस ने उनके द्वारा किए गए अन्य अपराधों की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि 16 अप्रैल को दोपहर 3:15 बजे, जब सौरव वर्मा अकेले दुकान पर थे, तभी चार नाकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे और 80 हजार रुपये की नकदी और गहने लूटकर फरार हो गए। उनके दो साथी बाहर मोटरसाइकिल और एक्टिवा पर उनका इंतजार कर रहे थे। लूट के बाद चारों आरोपी पटियाला हाईवे की तरफ फरार हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई थी, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →