हरियाणा के 39 बस स्टैंड व वाईफाई जोन और आंगनवाड़ियों को ऑनलाइन करने की तैयारी
बाबूशाही ब्यूरो
अंबाला 18 अप्रैल: हरियाणा सरकार अब राज्य के 39 प्रमुख बस स्टैंड को वाईफाई जोन बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। इसके साथ ही, अंबाला ब्लॉक-1 के सभी आंगनवाड़ियों को ऑनलाइन किया जाएगा, जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस परियोजना पर बीएसएनएल और राज्य सरकार मिलकर काम कर रहे हैं, जिससे आम जनता को कई लाभ होंगे।
50 लाख का साइन हुआ प्रोजेक्ट
बीएसएनएल के महाप्रबंधक कृष्ण बिहारी मीणा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीएसएनएल अपने नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इस कड़ी में महिला बाल विकास विभाग के साथ 50 लाख रुपये की लागत से एक प्रोजेक्ट साइन किया गया है, जिसके तहत अंबाला ब्लॉक-1 की सभी आंगनवाड़ियों को ऑनलाइन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, बस स्टैंड पर वाईफाई सुविधा और सुरक्षा के लिए कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि हर आंगनवाड़ी और बस स्टैंड की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके और डेटा समय-समय पर अपडेट होता रहे। इस परियोजना से लोगों को बेहतर सेवा और सुविधा मिलेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →