श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पण की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू, 25 अप्रैल से होगी रजिस्ट्रेशन
1 मई से 14 जून तक श्रद्धालु ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे बुकिंग
रमेश गोयत
पंचकूला, 18 अप्रैल: श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवं पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड के अंतर्गत आने वाले मंदिरों में देवी को चोला अर्पित करने की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उपायुक्त ने बताया कि 1 मई से 14 जून 2025 तक श्रद्धालु देवी को चोला अर्पित कर सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 25 अप्रैल सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जो "पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर किया जाएगा।
इन मंदिरों में कर सकेंगे चोला अर्पण:
श्री माता मनसा देवी मुख्य मंदिर, पंचकूला
श्री पटियाला मंदिर
सती मंदिर, पंचकूला
श्री काली माता मंदिर, कालका
श्री चण्डीमाता मंदिर, चण्डी
श्रद्धालु पूजास्थल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mansadevi.org.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वेबसाइट के होम पेज पर "ऑनलाइन चोला बुकिंग" लिंक पर क्लिक करके सीधा बुकिंग की जा सकती है।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सुविधा का लाभ समय रहते उठाएं और दर्शन व पूजा में संयम व श्रद्धा बनाए रखें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →