Himachal Breaking: Himachal Police Busted
Heroin Racket : नूरपुर में अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 3 करोड़ की ड्रग मनी, सोना और चिट्टा बरामद
शशिभूषण पुरोहित
नूरपुर, 17 अप्रैल 2025 : हिमाचल प्रदेश पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है। जिला कांगड़ा की नूरपुर पुलिस ने एक संगठित अंतर्राज्यीय व अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड किया गया है, जिसकी कड़ियाँ दुबई तक जुडी पाई गई हैं।
इस हाइप्रोफाइल मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और भारी मात्रा में अवैध संपत्ति बरामद की गई है। ड्रग मनी और नशे की खेप की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 3 करोड़ रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने ऐसे दिया ऑपरेशन को अंजाम
27.10.2024 को थाना डमटाल के तहत इन्दौरा मोड़ (NH-44) से 262 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान 08.04.2025 को राजेश कुमार, और 13.04.2025 को राज कुमार उर्फ सेठी को गिरफ्तार किया गया।
15.04.2025 को बलविंद्र कोहली को गिरफ्तार किया गया, और उसकी निशानदेही पर मोहित सिंह उर्फ टोनी के घर पठानकोट में छापा मार कर माल बरामद किया गया।
यह हुआ बरामद
आरोपियों से ₹4.90 लाख नकद, 67.93 ग्राम सोना, 95.45 ग्राम चाँदी, 2 मोबाइल फोन, 2 जीवन बीमा पॉलिसी (प्रीमियम ₹4.5 लाख) बरामद हुए हैं।
16.04.2025 को गगन सरना के घर पठानकोट से ₹1.15 करोड़ नकद, 125 ग्राम सोना, 4 ग्राम चाँदी बरामद की गई। इसी तरह 17.04.2025 को मोहित सिंह उर्फ टोनी को गिरफ्तार किया गया।
अब तक की बरामदगीः
262 ग्राम चिट्टा, 92.93 ग्राम सोना, 99.45 ग्राम चाँदी,₹1,19,90,000 नकद, 2 मोबाइल फोन, 2 बीमा पॉलिसियों
सहित पुलिस ने ₹52.52 लाख बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं।
इसके अलावा 2 कार (Verna), संपत्ति व बैंक दस्तावेज़ बरामद हुए हैं।
जांच में पाया गया कि आरोपी नशीले पदार्थों से कमाई गई रकम से बीमा, सोना, वाहन और संपति में निवेश कर रहे थे। यह भी सामने आया कि बलविंद्र कोहली का पुत्र विशाल, वर्ष 2023 के NDPS केस में मुख्य आरोपी रहा है, जिसमें 131.14 ग्राम चिट्टा व ₹1.04 करोड़ नकद बरामद हुए थे। वह उच्च न्यायालय से जमानत के बाद से फरार है।
23 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त
अब तक करीब 23 करोड़ की अवैध संपत्ति व नकदी जब्त की जा चुकी है। आगे की जांच में संपति कुर्की व अन्य आर्थिक कड़ियों को खंगाला जा रहा है।
एसपी पुलिस जिला नूरपुर अशोक रत्न ने कहा कि पुलिस ने आमजन से अपील करती है कि किसी भी नशा संबंधित गतिविधि की सूचना शीघ्र निकटवर्ती थाना में दें। "नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस" की नीति के तहत कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →