फतेहाबाद के एईटीओ कृष्ण वर्मा 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 18 अप्रैल।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) हिसार की टीम ने आज आबकारी एवं कराधान विभाग, फतेहाबाद में तैनात एईटीओ कृष्ण वर्मा को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई शिकायतकर्ता की सूचना पर की गई, जिसने ACB को बताया था कि कृष्ण वर्मा और उसके ड्राइवर विनोद कुमार शराब ठेके के परमिट में अड़चन न डालने की एवज में रिश्वत मांग रहे थे।
शिकायतकर्ता के अनुसार, उसने शराब का ठेका ले रखा है। 13 अप्रैल को एईटीओ कृष्ण वर्मा और उसका ड्राइवर विनोद कुमार ठेके पर पहुंचे और सेलमैन से दो बोतल अंग्रेजी व छह पव्वा देशी शराब के अलावा सेल रजिस्टर उठाकर ले गए। जब शिकायतकर्ता ने रजिस्टर वापसी और ठेका परमिट में दिक्कत न आने की बात की, तो एईटीओ ने उससे 20,000 रुपये रिश्वत मांगी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह सिर्फ 15,000 रुपये की ही व्यवस्था कर सका, जिस पर आरोपी ने सहमति जताई। आज 18 अप्रैल को ACB ने जाल बिछाकर एईटीओ कृष्ण वर्मा को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी चालक विनोद कुमार द्वारा 4,000 रुपये की अलग से रिश्वत मांगने की बात भी सामने आई है, जिस पर जांच जारी है।
इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत थाना ACB हिसार में मुकदमा नंबर 14 दर्ज किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →