चंडीगढ़: पार्किंग की 14 रुपए की पर्ची को लेकर डीएसपी और निगम अधिकारी आमने-सामने, वीडियो वायरल
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़,18 अप्रैल। सेक्टर-43 स्थित वेस्टर्न कोर्ट की पार्किंग में गुरुवार रात उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक डीएसपी और नगर निगम के एसडीओ के बीच ₹14 की पार्किंग पर्ची को लेकर कहासुनी हो गई। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
सूत्रों के मुताबिक, डीएसपी सिविल ड्रेस में अपनी निजी कार से वेस्टर्न कोर्ट पहुंचे थे। पार्किंग के गेट पर तैनात कर्मचारी ने उनसे ₹14 की पर्ची कटवाने को कहा, जिस पर डीएसपी ने कथित रूप से सीनियर अफसर होने का रौब दिखाया।
इसी दौरान नगर निगम के रोड विंग के एसडीओ मौके पर पहुंचे और डीएसपी को बताया कि वर्दी या सरकारी वाहन न होने की स्थिति में पार्किंग शुल्क देना अनिवार्य है। दोनों अधिकारियों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। एसडीओ ने कहा, “आप दुर्व्यवहार न करें, मैं भी एक अधिकारी हूं।”
डीएसपी ने जवाब में कहा, “अगर कोई आदेश है तो दिखाओ।” यह सुनते ही पार्किंग स्टाफ ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की, लेकिन तब तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी।
एक कर्मचारी द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाए जाने पर डीएसपी ने तंज कसते हुए कहा, “अच्छे से वीडियो बना लो।” इसके बाद वह अपनी गाड़ी लेकर मौके से रवाना हो गए।
घटना के बाद निगम अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी है। फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →